अजमेर के पास सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से उतरी
साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे इंजन समेत पटरी से उतरे, राहत बचाव कार्य जारी। किसी के हताहत की खबर नहीं।
राजस्थान के अजमेर में सोमवार तड़के सबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन मदार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री या कर्मचारी घायल नहीं हुआ।
यात्रियों के अनुसार घटना रात करीब 1 बजे की थी। अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में इंजन सहित चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कैप्टन शशि किरण ने मीडिया से मुखातिब हुए बताया कि हादसे में हताहत की कोई खबर नही है। उन्होंने आगे बताया कि राहत कार्य अभी जारी है, विशेषज्ञों की टीम ट्रेन को जल्द से जल्द चालू करने के लिए काम कर रही है। “हमें उम्मीद है कि हमारी टीम जल्द ही रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लेगी। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं,” कैप्टन किरण ने बताया। परेशान परिवारों और यात्रियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (0145-2429642) भी स्थापित किया गया है।