लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के नजदीक आते ही सभी राजनितिक पार्टियों में चुनावी मैदान में अपने अपने प्रत्याशी उतारने शुरू कर दिए है। वहीं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस (Uttarakhnad congress) ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। उत्तराखंड में गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को चुनावी रण में उतारा गया है।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गहन मंत्रणा के बाद कांग्रेस ( Uttarakhnad congress) ने उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
दो बार के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गढ़वाल से गणेश गोदियाल और मसूरी विधानसभा सीट से 2002 व 2007 में विधायक चुने गए टिहरी से जोत सिंह गुनसोला पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे है। तो, वहीं अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा तीसरी बार चुनाव के मैदान में होंगे।
फिलहाल भाजपा ने गढ़वाल सीट से कोई प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया है। लेकिन टिहरी से जोत सिंह गुनसोला के सामने भाजपा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह से टक्कर तय है। वहीं अल्मोड़ा से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के सामने भाजपा के अजय टम्टा से आमना-सामना होगा।