उत्तराखंड: देश भर में गर्माया ‘अंकिता हत्याकांड’ का मुद्दा
अंकिता हत्याकांड का मामला अब न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मामला उठने लगा है। तमाम राजनेताओं ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उत्तराखंड: ऋषिकेश के वनंत्रा रिसोर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता के हत्यारों (Ankita murder case) को सज़ा दिलाने की आवाज़ अब राज्य में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में है। साल भर के बाद एक बार फिर अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) के सुर्ख़ियों में आने की वजह है पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी और अंकिता के परिजनों का धरना जो की अपनी बेटी को न्याय दिलाने की आस में दिन रात वहां बैठे हुए है।
जैसी ही पत्रकार आशुतोष की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर आया सभी राजनैतिक दलों ने बीजेपी सरकार को घेर लिया है और अंकिता की हत्या में शामिल गुनहगारों और VIP का नाम बताने के लिए दवाब बना रहे है। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और आशुतोष नेगी को रिहा किए जाने की मांग को लेकर श्रीनगर से लेकर देहरादून तक विशाल जुलूस निकाला जा रहा है। जुलुस में कई राजनितिक दलों के नेताओं संग आमजनता ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का वार
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें स्वाति ने लिखा है कि ‘उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की तो पुलिस ने उल्टा इस हत्या को रिपोर्ट करने वाले पत्रकार को ही गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों को गिरफ्तार करने की बजाय, व्हिसल ब्लोअर को गिरफ्तार करने से कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी?’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी किया ट्वीट
उन्होंने एक्स में एक वीडियो पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘पत्रकार आशुतोष नेगी का गुनाह सिर्फ इतना है कि वो #justiceForAnkitaBhandari के लिए लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। आखिर कौन था वो वीवीआईपी जिसको बचाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी मशीनरी झोंक रखी है?’ वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी सरकार को घेरा है।
आपको बता दें कि वनंत्रा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके ही दोस्त अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर पर आरोप है की तीनों ने साथ मिलकर अंकिता भंडारी को चीला नहर में धकेल दिया था। और अपने बचाव के लिए पुलकित आर्य ने खुद ही पुलिस को अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा पुलकित आर्य पर आरोप ये भी है कि वो रिजॉर्ट में अंकिता से गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता ने मना कर दिया था। ऐसे में अंकिता का मना करना ही उसकी मौत की वजह माना जा रहा है।