Kejriwal और ED के बीच चल रहा लुका छुपी का खेल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 8वें समन पर भी पेश नहीं हुए है। उन्होंने ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा कि वह 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं।
Kejriwal And ED : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से ईडी दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ करना चाहती है। लेकिन सीएम केजरीवाल एजेंसी के 8वें समन पर भी पेश नहीं हुए है। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि समन ‘अवैध’ हैं, लेकिन फिर भी वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए 12 मार्च के बाद की कोई तारीख देने को कहा है।
ईडी ने पहले भी भेजे है समन
ईडी ने इससे पहले भी सीएम केजरीवाल को कई समन जारी किए थे, लेकिन उन्होंने इन सारे समन को अवैध बताते हुए केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने एजेंसी से कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय को समन जारी करने से पहले इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
तय तारीख पर नहीं हुए पेश और रखी अपनी बात
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 27 फरवरी को शराब घोटाला मामले में समन जारी कर 4 मार्च से पहले पेश होने को कहा था। लेकिन केजरीवाल ने ईडी को पूछताछ के लिए 12 मार्च के बाद की कोई तारीख देने को कहा है। साथ ही अपनी बात रखी है कि ईडी के सवालो के जवाब फिजिकली पेश न होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही करेंगे।
केजरीवाल को इससे पहले 21 फरवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए सातवां समन जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया था। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 31 जनवरी को समन जारी कर 2 फरवरी को पेश होने को कहा था।
ईडी ने केजरीवाल को बताया झूठा
जांच एजेंसी ईडी ने कहा पहले कहा था कि केजरीवाल झूठे बहाने बनाकर ईडी के समन को नजरअंदाज कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि अगर उनके जैसे शीर्ष पदों बैठे व्यक्ति इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाएंगे, तो इससे आम लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा।