Hair Care: बालों में बढ़ती डैंड्रफ की समस्या का ऐसे करें इलाज़
डैंड्रफ की समस्या के कारण से आपको बाल झड़ने और खुजली जैसी परेशानियां भी हो सकती है। ऐसे में कपूर के तेल के उपाय से आप इनसे राहत पा सकती है।
Hair Care: बालों में बढ़ते डैंड्रफ से कई लोग परेशान रहते है। बदलते मौसम में खासकर सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। डैंड्रफ के कारण आपको खुजली और बालों के झड़ने जैसी समस्याएं भी होने लगती है। बालों (Hair Care) में जरा सा हाथ फेरने पर डैंड्रफ हमारे कपड़ो में गिरता है और सर पर भी फ़ैल जाता है जिससे हमे दूसरो के सामने झिझक महसूस करनी पड़ती है। इसलिए इस परेशानी से बचने के उपाय जानना बेहद जरूरी है।
तो अगर आपने भी कई प्रोडक्ट इस्तेमाल किये है लेकिन डैंड्रफ कम नहीं हो रहा तो इस घर के नुक्से से आपकी यह समस्या जल्दी ठीक हो सकती है। यह इलाज है कपूर का तेल। जी हाँ, कपूर का तेल आपके बालों से डैंड्रफ कम होने में कारगार साबित होगा।
क्या है डैंड्रफ
‘मैलेसेजिया’ स्कैल्प में पाया जाने वाला एक तरह का फंगस होता है और जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है, तो डैंड्रफ होने की संभावना बढ़ जाती है। डैंड्रफ तब भी होता है जब आपके सर पर धूल मिट्टी के कारण ज्यादा गंदगी जमा हो जाए और हम बालों की रोजाना सफाई न करें। कई बार पोषण की कमी और हार्मोनल बदलाव भी डैंड्रफ की वजह बनते हैं।
घर पर ही बना सकते है कपूर का तेल
यदि आप बाहर का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बच रहे है तो कपूर का तेल आप घर पर भी बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको कपूर, नारियल तेल और नींबू की आवश्यकता होगी। फिर तीन से चार कपूर के टुकड़े को एक बाउल में क्रश कर लें और फिर इसमें आधा नींबू का रस निचोड़े और दोनों को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद नारियल तेल को गर्म करें और हल्का ठंडा होने पर नींबू कपूर वाले सॉल्यूशन को इसमें मिला दें।
हफ्ते में दो बार लगाए कपूर का तेल
हफ्ते में कम से कम दो बार रात में सोने से पहले आप कपूर का तेल लगाएं और सुबह किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। आपको जल्द ही इसके फायदे दिखने शुरू हो जाएंगे।
कपूर का तेल है असरदार
कपूर एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। कपूर का तेल बालों में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने का काम करता है। साथ ही तेल में मौजूद कूलिंग प्रोपर्टीज बालों के स्कैल्प को ठंडा रखते हैं, जिससे डैंड्रफ की वजह से होने वाली जलन में राहत मिलती है। ये बालों के फॉलिकल्स के लिए फायदेमंद होता है, जिससे बालों की ग्रोथ में सहायता मिलती है। नींबू का रस एसिडिक होता है, जिस कारण से यह फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में मदद करता है।