Train Accident : जामताड़ा में दर्दनाक हादसा
झारखण्ड के जामताड़ा में ट्रैन की चपेट में आए 2 व्यक्ति, मौत।
झारखंड के जामताड़ा जिले के कलझारिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम को दो लोग ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया था कि मृतक यात्री थे जो गलत साइड से ट्रेन से उतर गए थे, लेकिन बाद की रिपोर्टों में स्पष्ट किया गया कि वे पटरी पर चल रहे व्यक्ति थे।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घटना शाम करीब 7:00 बजे हुई, जब एक अलग लाइन पर चल रही लोकल ट्रेन ने दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जबकि शुरुआती रिपोर्टों में आगे हताहतों की आशंका जताई गई थी, तलाशी अभियान के बाद केवल दो मौतों की पुष्टि हुई।
पूर्वी रेलवे ने एक बयान जारी कर घटनाक्रम को स्पष्ट किया। ट्रेन 12254 (अंगा एक्सप्रेस) शाम 7:00 बजे अलार्म चेन पुलिंग के कारण रुकी। करीब सात मिनट बाद, पटरी पर चल रहे दो व्यक्ति रुक गई एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग दो किलोमीटर दूर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए।
जहां शुरुआती खबरों में मृतकों के यात्री होने की बात कही गई थी, वहीं पूर्वी रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि वे यात्री नहीं थे। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और राज्य विधानसभा में घटना का मुद्दा उठाने की बात कही। घटनास्थल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया।