गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आहूत ना होने पर कई नेता अपने अपने तरीके से प्रदर्शन करते नज़र आ रहे है। जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौन व्रत रख अपनी नाराज़गी जाहिर करी थी, तो वहीं आप पार्टी के नेता रविंद्र आनंद भी अपने अनोखे अंदाज़ में इस बात का विरोध करते नज़र आएं। आपको बता दें कि इस बार बजट सत्र कहा हो इसको लेकर विधायकों ने अपने अपने मत विधानसभा अध्य्क्ष को सौंपें थे जिनमें से ज्यादातर विधायकों ने देहरादून में ही बजट सत्र कराने को लेकर अपनी सहमति दी थी। लेकिन कई नेताओं ने इस बात का विरोध किया कि बजट सत्र को गैरसैंण में ही कराया जाना चाहिए।
अर्धनग्न होकर पहुंचे विधानसभा के बाहर
गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित न कराए जाने से नाराज आप नेता रविंद्र आनंद अर्धनग्न होकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने आइसक्रीम खाते हुए सरकार पर कटाक्ष किया साथ ही प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहाड़ियों को ठंड नहीं लगती है। आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र आनंद का कहना था कि हम पहाड़ी हैं और पहाड़ियों को ठंड नहीं लगती है। रविंद्र आनंद को प्रदर्शन करते देख पुलिस बल ने उन्हें विधानसभा गेट के बाहर हिरासत में ले लिया। वहीं आज देहरादून का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में रविंद्र आनंद को इतनी ठंड में कम कपड़ों में और आइसक्रीम खाते देख लोग भी हैरान हो गए।