अपराधउत्तराखंडनैनीतालपुलिस

हल्द्वानी: सलमान खान बाँट रहा बनभूलपुरा में पैसे, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी पहुंचे युवक सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सलमान खान हिंसा पीड़ित लोगों को नोटों से भरे बंडल पकड़ता हुआ दिख रहा है।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए दंगों के मामले पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस उस दिन के आसपास हुई सभी घटनाओं पर बारीकी से जान कर रही है। इसी क्रम में अब पुलिस के हाथ एक और कड़ी लगी है। सोशल मीडिआ के माध्यम से वायरल हुआ एक वीडिओ पुलिस के पास पहुंचा है जिसमें बनभूलपुरा उपद्रव के बाद से सलमान खान नाम का एक युवक लगातार इंस्टाग्राम आइडी पर पोस्ट कर रहा है। वह हैदराबाद का रहने वाला है और उसकी पोस्ट में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है जिसमें वह नोटों से भरे बैग लेकर लोगों के पास पहुँचता है और उन्हें पैसे बाँट रहा है।

एक्शन- रिएक्शन के किए है कई पोस्ट

हैदराबाद के सलमान खान का (Salman_khan_hyc) इंस्टाग्राम पर एकाउंट है। वह हैदराबाद यूथ करेज नाम से एनजीओ भी संचालित करता है। आठ फरवरी को बनभूलपुरा में जब उपद्रव हुआ। उसके बाद सलमान खान बनभूलपुरा वालों के लिए फंड एकत्र कर रहा है। उसने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो डाले हैं, जिनमें वह मारे गए लोगों को शहीद कहता है। यहां वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं। इसमें मलिक के बगीचे में मदरसा तोड़ते हुए जेसीबी दिख रही है। साथ ही बगल में जली हुई जेसीबी दिख रही हैं। इस पर एक्शन-रिएक्शन लिखा है।

इंस्टाग्राम पर है 1.3 मिलियन फालोअर्स
सलमान खान नाम के युवक के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फालोअर्स हैं। इसने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 लोगों को फालो किया है। अब तक इंस्टाग्राम पर 823 पोस्ट अपलोड कर चुका है।

पुलिस जुटी जांच में
बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन में जुटी की इतना पैसा उसके पास आया कहा से? पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसने सलमान को वीडियो फोटो उपलब्ध कराईं।

पुलिस अपना काम कर रही: सलमान खान

पुलिस की पूछताछ के बाद सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो प्रसारित किया है। यह वीडियो कार में बैठकर बनाया गया है, जिसमें वह कह रहा है, पुलिस ने उससे कुछ देर के लिए पूछताछ की। पुलिस अपना काम कर रही है। अल्लाह के फजलोकरम से हालत अच्छे हैं। जो हालात इंटरनेट मीडिया में बताए जा रहे थे, अब वह हालात नहीं हैं। खुशी इस बात से हो रही है कि पुलिस लोगों की मदद कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button