DM Vandana Singh एक्स पर क्यों कर रहीं ट्रेंड, Haldwani Riots में उपद्रवियों पर लगाई थी लगाम
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते हफ्ते हुई हिंसा आखिरकार शांत हो गई है। इस हिंसा में हुए तनाव को नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कम करने में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया था आज सुबह से एक्स ऐप पर डीएम के खिलाफ ट्रेंड चलाया जा रहा है।
DM Vandana Singh: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के हल्द्वानी(haldwani violence) में अतिक्रमण हटाने पर भयावह हिंसा हुई थी। हालांकि अब हिंसा शांत हो गई है, लेकिन इसके कारण कई लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए है। शनिवार को, नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में राहत जारी की है। हालांकि, गौजाजाली, एफएसआई, गोदाम क्षेत्र में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। नैनीताल पुलिस के ताजा आदेश के अनुसार बनभूलपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले बाकी इलाकों में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
डीएम वंदना सिंह की आलोचना कर रहे यूजर्स
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की पूरी स्थिति के बीच, जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह(dm vandana singh) तनाव को कम करने में नायकों में से एक के रूप में सामने आई हैं। हालाँकि, लोगों का एक वर्ग बनभूलपुरा, हल्द्वानी में “अवैध रूप से” निर्मित धार्मिक स्थल को तोड़ने के फैसले को लेकर डीएम वंदना सिंह के आलोचना कर रहे है। साथ ही एक्स ऐप पर #ArrestVandanaSingh के साथ पोस्ट लिखकर आलोचना कर रहे हैं।
#ArrestVandanaSingh कर रहा ट्रेंड
आज सुबह से एक्स प्लेटफॉर्म पर #ArrestVandanaSingh ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने अपनी पोस्ट में डीएम वंदना सिंह की आलोचना करते हुए लिखा, “नैनीताल डीएम वंदना सिंह चौहान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए….!! आख़िर ऐसा क्या हुआ कि 20 साल पुरानी मरियम मस्जिद को अवैध मानकर तोड़ दिया गया…??????”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “नैनीताल डीएम वंदना सिंह चौहान को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ऐसी कौन सी मुसीबत आ गई कि 20 साल पुरानी मरियम मस्जिद को अवैध बताकर गिरा दिया गया?”
डीएम वंदना सिंह का समर्थन कर रहे कुछ लोग
एक्स ऐप पर जहां एक ओर लोग डीएम वंदना सिंह की आलोचना कर रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतरे है। जहां एक यूजर ने डीएम का समर्थन करते हुए लिखा “हल्द्वानी देंगे के दोषियों के बचाव में इकोसिस्टम सक्रिय हो गया है और वे नैनीताल की डीएम वंदना सिंह के खिलाफ #ArrestVandanaSingh चला रहे हैं। डीएम ने वहां बहुत अच्छा काम किया है और एक ऐसे ही प्रशासक की जरूरत है जो अवैध रूप से रहने वाले लोगों से हल्द्वानी को मुक्त करा सके।”
डीएम वंदना सिंह से जुड़ी जरूरी बातें जानते है
- डीएम वंदना सिंह हरियाणा के नसरुल्लागढ़ की रहने वाली है। वह उत्तराखंड कैडर की 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
- वंदना सिंह ने कन्या गुरुकुल भिवानी से संस्कृत ऑनर्स और बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से एलएलबी की पढ़ाई की थी।
- बता दे कि केवल 24 साल की उम्र में वंदना सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्हें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। तब वंदना सिंह जिले की पहली महिला सीडीओ बनीं थी।
- कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वंदना सिंह ने 2017 और 2020 के बीच ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम किया।
- 2020 में, वंदना सिंह को रुद्रप्रयाग के डीएम और फिर 2021 में अल्मोड़ा के डीएम के रूप में नियुक्त किया गया। वह 17 मई 2023 से नैनीताल की डीएम हैं।