बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गयी फ़ोर्स पर उपद्रवियों द्वारा किये गए हमले के आरोपियों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस लगातार आरोपियों की धड़पकड़ में लगी हुई है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभी तक 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं।
इसी क्रम में अब पुलिस द्वारा मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक समेत नौ फरार आरोपितों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। साथ ही इनके घरों पर संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया है।
एसएसपी के निर्देशानुसार मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक, बेटे अब्दुल मोईद, तस्लीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी, जिया उल रहमान का पोस्टर जारी कर दिया है। शहर में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर चस्पा कर इनके बारे में सूचना देने का अनुरोध किया गया है। साथ ही इनके घरों पर कुर्की का भी नोटिस चस्पा किया गया है। पुलिस ने एक दिन पहले अब्दुल मलिक व उसके बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था।