उपनल कर्मियों की मांगें:
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का घेराव करने जा रहे उपनल कर्मियों की मांगे उन्हें नियमित करने समेत समय पर वेतन, महंगाई भत्ता और वेतन बढ़ोतरी है।
प्रदर्शन का तरीका:
उपनल कर्मियों ने परेड मैदान से सैनिक कल्याण मंत्री के आवास तक कूच का निर्णय लिया था हालांकि पुलिस ने तीन जगह बैरिकेडिंग लगाकर उपनल कर्मियों को रोकने की कोशिश की जवाब में उपनल कर्मचारी सुभाष रोड की बैरिकेडिंग पर धरने पर बैठ गए।
उपनल कर्मियों का आरोप:
कई उपनल कर्मी 15-18 वर्ष से विभिन्न विभागों में अल्प वेतन पर कार्य कर रहे हैं जिन मानदेय पर वह भर्ती हुए थे उन्ही पर आज भी काम कर रहे हैं। कई उपनल कर्मी 40-45 वर्ष की आयु होने के बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है साथ ही साथ बिना किसी कारण नौकरी से हटाया जा रहा है। समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। कई सालों से उसी भत्ते में उपनाल कर्मचारी सेवा दे रहे हैं, महंगाई के अनुरूप वेतन बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।
सरकार पर आरोप:
उपनल कर्मियों का सरकार पर आरोप है की सरकार के पास उपनल कर्मियों को समय पर वेतन देने और वेतन बढ़ोतरी के लिए पैसा नहीं है पर सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में प्रति सुनवाई 20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उपनल कर्मियों की चेतावनी:
मांगें पूरी नहीं होने पर उपनल कर्मचारी संघ ने कहा अगर सर्कार उनकी बात नहीं सुनती है तो आंदोलन को तेज़ किया जाएगा।
सैनिक कल्याण मंत्री का बयान:
उपनल कर्मियों की मांगों पर चुप्पी तोड़ते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार विचार कर रही है जल्द ही उचित समाधान किया जाएगा।