गुलदार ने बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में मचाई दहशत
नौ बजे के करीब अस्पताल में घुसा गुलदार, वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा।
सोमवार रात करीब 9 बजे श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल श्रीकोट में एक गुलदार घुस गया। इससे वहां भर्ती मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी विभाग से एक्सरे विभाग की ओर जा रहे एक मरीज के तीमारदार ने अल्ट्रासाउंड विभाग के समीप निर्माणाधीन ब्लड कलेक्शन सेंटर के पास गुलदार को घूमते हुए देखा।
गुलदार को देखकर मचा हड़कंप
चंद कदमों से दूर गुलदार को देखकर तीमारदार ने शोर मचाया। मेडिकल स्टाफ ने भी चिल्लाते हुए अस्पताल में मौजूद लोगों को सतर्क किया। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. चन्द्रमोहन रावत ने तत्काल अस्पताल में लगे साउंड सिस्टम से अस्पताल के सभी विभागों और वार्डों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। गुलदार की धमक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ लिया। गुलदार को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।