हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दंगाई मचाने वाले उपद्रवियों पर कार्यवाई लगातार जारी है। पुलिस ने कई उपद्रवियों को पकड़ लिया है वहीं मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी को लेकर तलाशी अभियान जारी है। इसी बीच सीएम धामी ने उपद्रवियों और दंगाइयों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है। सीएम धामी ने बड़ा बयान देते हुआ कहा कि हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में जनसभा के दौरान बनभूलपुरा प्रकरण का जिक्र करते हुए मंच से अतिक्रमण मुक्त भूमि पर पुलिस थाना बनाने की घोषणा की थी।
हरिद्वार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि थाना स्थापित करने की प्रक्रिया में अभी समय लगेगा। प्रस्ताव बनाने से लेकर फोर्स की तैनाती व अन्य तरह की औपचारिकताएं जल्द शुरू करा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जब शासनादेश जारी नहीं हो जाता तब तक वहां देखरेख चौकी संचालित की जाएगी। तत्काल प्रभाव से वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है।