Sameer Wankhede के खिलाफ ED ने दर्ज किया Money Laundering केस
शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने पर मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ बीते वर्ष मई में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद अब ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
Sameer Wankhede: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बीते वर्ष हुए ड्रग्स मामले में एनबीसी(NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) काफी चर्चा में भी रहे थे। दूसरी बार समीर वानखेड़े शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने पर सुर्खियों में आए थे। मामले को देखते हुए सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं फिलहाल ईडी ने भी सीबीआई द्वारा की गई एफआईआर को संज्ञान में लेते हुए समीर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
समीर वानखेड़े पर गिरी ईडी की गाज
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े ने ही गिरफ्तार किया था। आर्यन खान की रिहाई पर रिश्वत मांगने को लेकर समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर दी थी।
एनसीबी के पूर्व अधिकारियों को भी किया जाएगा तलब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर वानखेड़े के साथ-साथ एनसीबी के अन्य पूर्व अधिकारियों को भी तलब किया जा सकता है। अन्य खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार समीर वानखेड़े ने मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही से सुरक्षा मांगने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।