भू-कानून को लेकर बीते सोमवार को श्वेता मेहरा के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे श्वेता मेहरा के प्रशंसक हैरान थे।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्मी और भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा श्वेता महारा इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि वायरल होने की वजह कोई गाना या मूवी नहीं बल्कि श्वेता के बिगड़े बोल हैं।
श्वेता माहरा का एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भू-कानून के बारे में कहती हुई नजर आ रही हैं कि भू-कानून का क्या करोगे। वीडियो में उन्होंने भू कानून आंदोलनकारियों को नल्ला और बेरोज़गार तक कह दिया । जिसके बाद से लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग तो उन्हें बॉयकॉट करने की बात तक कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने सोशल मीडियो पर पोस्ट कर सफाई दी है।
वीडियो के वायरल होने के बाद श्वेता माहरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करके कहा है कि उनके वीडियो को कट और एडिट करके बनाया गया है। उनकी बात को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़ के उत्तराखंड की जनता के सामने पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि काफ़ी लोगों की शिकायत है शायद बुरा भी लगा हो कुछ को जिनको पूरा मुद्दा नहीं पता है।