Dehradun Sports News: क्रिकेटर Virat Kohli के कोच Raj Kumar दून में करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा आज देहरादून पहुंचे। कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में देहरादून का कासिगा स्कूल अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत करने वाला है।
Dehradun Sports News: भारतीय क्रिकेट टीम की शान और युवा क्रिकेट प्रेमियों के पसंदीदा धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आए है। कोच राजकुमार शर्मा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भी है। राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में कासिगा स्कूल, देहरादून अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत करने वाले है। इसी समारोह में उपस्थित होने के लिए वह देहरादून आए हुए है।
कासीगा की क्रिकेट अकादमी का उद्देश्य युवा क्रिकेटरों की आकांक्षा के लिए एक प्रकाशस्तंभ बनना है, कौशल विकास और खेल के लिए जुनून को बढ़ावा देना है। बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित क्रिकेट मैदान से समृद्ध कासीगा की यह क्रिकेट अकादमी युवा क्रिकेटरों के लिए एक मार्गदर्शक बनने, कौशल विकास और खेल के प्रति जुनून को बढ़ावा देने का वादा करती है। 10 से 18 वर्ष की आयु की लड़कियों और लड़कों के लिए डिज़ाइन किये गये इस अकादमी के कोचिंग कार्यक्रम का उद्देश्य क्रिकेट क्षमताओं के निरंतर विकास और परिष्करण को सुनिश्चित करना है। व्यक्तिगत ध्यान देने की प्रतिबद्धता के कारण यह अकादमी प्रति नेट कोच, सीमित प्रशिक्षु छात्र और व्यक्तिगत प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी।
1 फरवरी, 2024 को लॉन्च होने के लिए निर्धारित, श्री राज कुमार शर्मा द्वारा समर्थित यह अकादमी एक वार्षिक पाठ्यक्रम के साथ काम करेगी, जो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विशेषज्ञता और विश्वसनीयता को जोड़ने में सफल होगी है। ज्ञान और अनुभवसे परिपूर्ण प्रमाणित कोच, यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक प्रतिभागी को शीर्ष मार्गदर्शन प्राप्त हो।क्रिकेट से अलग, अकादमी खेल के शारीरिक और मानसिक पहलुओं के संलयन पर जोर देगी, सफलता के लिए एक संपूर्ण दृष्टिकोण के महत्व को पहचानते हुए युवा क्रिकेटरों की शैक्षिक यात्रा को समृद्ध कर वैश्विक शैक्षणिक संसाधनों तक पहुँचाने का भी प्रयत्न करेगी।