Dehradun: इस होटल में रुकेंगे Sachin Tendulkar, एक दिन का लाखों में है किराया
गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद मंगलवार को वह छुट्टियां मनाने परिवार संग उत्तराखंड पहुंचे है। सचिन तेंदुलकर जिस होटल में रुके है उसका एक दिन का किराया लाखों में है।
देहरादून-मसूरी से Sachin Tendulkar का गहरा नाता रहा है। सचिन देहरादून और मसूरी घूमने बहुत बार आ चुके है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद वह अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने देहरादून पहुंच गए है। सचिन का यह निजी दौरा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी कल ही मसूरी पहुंच गए थे।
पत्नी और बेटी के साथ इस होटल में रुके
सचिन अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां बिताने उत्तराखंड पहुंचे है। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर मसूरी रोड स्थित Six Senses Vana- A Wellness Retreat होटल में रुके है। सिक्स सेंसेस वाना 21 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह होटल साल के पेड़ों से घिरा हुआ है। लंबे और गहरे हरे पेड़ों से घिरी यह जगह उत्तराखंड के वातावरण और प्रकृति को सही तरह से दर्शाती है।
शांत वातावरण और जंगल की तरह ही खामोशी में गूंजती हुई पक्षियों की आवाज का अनुभव आप यहां ले सकते है। संपत्ति का वास्तुशिल्प इस तरह किया गया है कि विशाल साल वन को किसी भी तरह से खराब नहीं किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस होटल में सचिन तेंदुलकर रुकेंगे उसके तीन दिन का खर्चा 2,41,000 हजार रुपये से भी अधिक है। वहीं चार दिन रहने का खर्चा 3,21,000 हजार है।
यह केवल होटल ही नहीं बल्कि वैलनेस रिट्रीट भी है। यहां रहने के साथ-साथ आप फिटनेस ध्यान दिनचर्या, स्वस्थ भोजन, और स्पा थेरेपी का भी आनंद ले सकते है। सिक्स सेंसेस वाना में स्लीप थेरेपी दी जाती है जिसमें नींद के पैटर्न पर नजर रखी जाती है। साथ ही शारीरिक डिटॉक्स की भी सुविधा दी जाती है। इसके अलावा यहां हेल्दी वेट मैनेजमेंट, योग और तिब्बती चिकित्सा का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि सिक्स सेंसेस वाना दुनिया के उन कुछ स्थानों में से एक है जहां सोवा रिग्पा औपचारिक रूप से पेश किया जाता है।