Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले आया Harbhajan Singh का बयान
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को विपक्षी दलों ने अस्वीकार किया है। जिसके चलते पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बयान सामने आया है।
अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की तस्वीर सामने आ चुकी है। राम लल्ला को चार घंटे तक चले विधि-विधान के बाद गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पूरी अयोध्या को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता सभी राजनीतिक पार्टियों, बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत के खिलाड़ियों को भी दिया गया है। इसी दौरान विपक्षी पार्टियों के अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बयान सामने आया है।
हरभजन सिंह ने दिया बयान
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह(harbhajan singh) ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकराने के विपक्षी पार्टियों के फैसले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘” कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं. मैं जाऊंगा…अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, तो वे जो करना है ले। मैं धर्म और भगवान में दृढ़ विश्वास रखता हूं। यह है हमारा सौभाग्य है कि हमारे समय में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।”
सामने आई राम लल्ला की प्रतिमा का तस्वीर
लंबे समय के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। रामलला की प्रतिमा को पहले ढक कर रखा गया था। हालांकि पहले आधी फोटो सामने आई थी। लेकिन आज पूरी प्रतिमा की तस्वीर सामने आई है। बता दे कि कल यानी गुरुवार को ढकी हुई मूर्ति का पूजन किया गया था। रामलला के अचल विग्रह, गर्भगृह स्थल और यज्ञ मंडप का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया गया था। पूजन के क्रम में ही राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का जलाधिवास व गंधा अधिवास हुआ।