उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदेशधर्म-संस्कृति

दुबई से भी महंगे हुए Ayodhya के होटल, Ram Mandir उद्घाटन से पहले बढ़ी कीमत

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। समारोह के चलते अयोध्या के लगभग सारे होटल इस महीने के लिए बुक हो गए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देशभर में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है। अयोध्या के साथ-साथ शहर के 170 किलोमीटर के दायरे में लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर में भी होटलों की डिमांड बढ़ गई है। केवल 22 जनवरी ही नहीं बल्कि पूरे जनवरी महीने के लिए बुकिंग हो चुकी है। हैरानी वाली बात यह है कि होटल में कमरों का औसत किराया 85 हजार के पार हो गया है।

नए होटल की बुकिंग तुरंत हुई

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते होटल का एक-एक कमरा लगभग 85 हजार और उससे भी महंगी कीमत पर बुक किया गया है। इसके अलावा नए होटल की ओपनिंग के तुरंत बाद ही एक के बाद एक बुकिंग जारी है। 21-22 जनवरी के लिए होटल के सभी कमरे बुक हो गए है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सेवाएं शुरू 

राम मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ बढ़ते टूरिज्म को देखते हुए पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया है। इसके साथ ही महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सेवाएं शुरू हो गई है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में कुछ दिनों पहले से ही शुरू हो चुकी है। 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा की समारोह रहेगा। इस ऐतिहासिक दिन के लिए 150 देशों के भक्त मौजूद रहेंगे। आम जनता के लिए जरूरी जानकारी है, 21 जनवरी और 22 जनवरी को राम मंदिर आम जनता के लिए बंद रहेगा। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से आम जनता का प्रवेश फिर से शुरू हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button