देहरादून में रविवार देर श्याम दोस्तों संग घर लौट रहे 12 वर्षीय निखिल पर झाड़ियों पर छिपे गुलदार ने पीछे से हमला बोल दिया। लेकिन दोस्तों ने साहस दिखाते हुए उसके पैर पकड़ गुलदार की पकड़ से खींच लिया और उसकी जान बचा ली। लेकिन गुलदार के हमले के कारण निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते उसको दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
घटना राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड स्तिथ सूंधोवाली में देर श्याम हुई जब बच्चे खेलने के बाद घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान निखिल जो कि अपने दोस्तों से बस पांच कदम की दूरी पर था उस पर गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार ने उसका सर पकड़ा और खींचकर ले जाने लगा लेकिन निकिल की चीख सुनकर उसके साथियो ने हिम्मत दिखाई और तुरंत ही उसके पैर को खींच कर शोर मचाना शुरू किया। शोर मचाते ही गुलदार वहां से भाग गया। शोर सुनकर राहगीरों ने तुरंत निखिल को देख और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। निखिल के परिजनों और आस पास के लोगों ने उसके दोस्तों के इस साहस की तारीफ करते हुए उनको धन्यवाद किया है।
घटना की सूचना पर तत्काल वन विभाग के टीम के साथ स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 6:00 से 6:30 बजे के बीच, चीड़ों वाली खाला, रिसपाना नदी के जंगल झाड़ी क्षेत्र में गुलदार द्वारा 12 वर्षीय बच्चे निखिल, पुत्र शेर बहादुर पर हमला किया गया, जिसमे उनके सर पर चोट आई, निखिल अपने साथियों के साथ जंगल झाड़ी क्षेत्र में लकड़ियां बीनने गया था, जब ये घटना हुई।
राजपुर क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़ाने के संबंध में थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देशित किया गया है, साथ ही वन विभाग के टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित इलाकों में लोगों को गुलदार के हमले के प्रति सावधान किया जा रहा है।