आज इंडिया गठबंधन ने वर्चुअल मोड में मीटिंग आयोजित की। जिसमें पार्टियों के कई सीनियर लीडर मौजूद रहे। बिहार के सीएम और जेडीयू के नेशनल प्रेसिडेंट भी इस मीटिंग में मौजूद थे। इस मीटिंग में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया लेकिन नीतीश ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जिसके बाद बिहार समेत पूरे देश में राजनीतिक चर्चा जारी है। नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार की राजनीति की सियासी हवा का रुख बदल सकता है।
सीएम नीतीश कुमार ने दिया बयान
नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद कहा कि कांग्रेस से ही किसी को ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव तमिलनाडु के सीएम ने एमके स्टालिन ने लाया थे। लेकिन नीतीश ने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया।
मंत्री संजय झा ने बैठक के बाद कहा
मंत्री संजय झा ने मीटिंग के बाद कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर बातचीत हुई। लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. हमारा मानना है कि कांग्रेस पार्टी से ही किसी को संयोजक बनाया जाना चाहिए।
खड़गे को कन्वेनर बनाने को लेकर चर्चा जारी
नीतीश ने ‘इंडिया’ गठबंधन के लीडरों के साथ मीटिंग में कहा “उनका किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। जमीन पर गठबंधन का काम बढ़ता रहे यही उनकी चाहत है”। संयोजक बनाने को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा नेता अखिलेश से भी सलाह ली जाएगी। वहीं, बैठक में कांग्रेस प्रेसिडेंट को मलिकार्जुन खड़गे को कन्वेनर बनाने पर बातचीत चल रही है।