कोटद्वार: शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला गैंग हुआ गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर महिला ने करेंसी बदलने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर डाली। पुलिस द्वारा पूरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर अगर आप भी अपने लिए जीवन साथी की तलाश में है तो जरा संभल कर। इन दिनों धोखाधड़ी करने वाला गैंग भी पूरी तरह से सक्रिय है और न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी इन गैंग का संचालन हो रहा है। पौड़ी पुलिस ने इस ऐसे ही गैंग को गिरफ्तार किया है जिसका लीडर नाइजीरियन व्यक्ति निकला। गैंग की एक महिला सदस्य द्वारा मैट्रिमोनियल साइट में अपनी फेक आईडी बना शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर डाली।
रघुवीर सिहं नेगी, निवासी कोटद्वार ने पुलिस को शिकायत दर्ज की थी कि उनके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर तीन लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दबिश शुरू करी। पुलिस टीम ने सभी आरोपी चिनोंसो रोयकता, ममता, ऊषा श्रीवास्तव एवं मौहम्मद ताहिर उर्फ कासिम को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।