उत्तराखंड

उत्तराखंड: महंगी बिजली के प्रस्ताव पर आप भी दे सकते है अपने सुझाव

प्रदेश में 27 लाख बिजली उपभोगताओं पर बढ़ रहे बिजली के दामों के प्रस्तावों पर आप भी अपनी राय 31 जनवरी तक दे सकते है। प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी जनसुनवाई।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली बढ़ोतरी के प्रस्तावों को सार्वजनिक करते हुए आमजन से उनके सुझाव मांगे है। अगर आप भी बढ़ती बिजली पर अपनी कोई राय रखना चाहते है तो 31 जनवरी तक अपने सुझाव भेज सकते है। प्रदेश में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिजली दरों का फैसला किया जाएगा जो की अप्रैल एक तारीख से लागू किया जाएगा। UPCL ने सभी उपभोक्ताओं की बिजली दरें बढ़ाने की मांग करी है।

नियामक आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सभी उपभोक्ता और अन्य हित धारकों से बिजली बढ़ोतरी के दामों के प्रस्तावों पर 31 जनवरी तक सभी से सुझाव मांगे है। आप अपने सुझाव नियामक आयोग को डाक या ईमेल secy.uerc@gov.in पर भी भज सकते है। साथ ही प्रदेश में जल्द ही जनसुनवाई भी की जाएगी जिसकी तिथियां जल्द ही घोषित की जाएगी।

यूपीसीएल ने फिलहाल जो प्रस्ताव दिया है, उसमें बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए 27 प्रतिशत को आधार बनाया है। इसके तहत बीपीएल उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

घरेलू उपभोक्ताओं से 60 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किलोवाट,
अघरेलू श्रेणी में भी 25 किलोवाट तक 80 से बढ़ाकर 104
और 25 किलोवाट से ऊपर वालों को 90 से बढ़ाकर 117 रुपये प्रति किलोवाट का प्रस्ताव मिला है।
दुकान संचालकों आदि के लिए भी फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है।

कुल मिलाकर यूपीसीएल ने घरेलू उपभोक्ताओं से 20 प्रतिशत, अघरेलू से 30 प्रतिशत, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी की दरों में 32 प्रतिशत, प्राइवेट ट्यूबवेल की दरों में 15 प्रतिशत, एलटी व एचटी इंडस्ट्री से 28 प्रतिशत, मिक्स लोड श्रेणी में 28 प्रतिशत, रेलवे ट्रैक्शन में 32 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से 21 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button