देश भर में पिछले दो दिनों से हिट एंड रन कानून में हुए संशोधन के खिलाफ हड़ताल में चल रहे ट्रांसपोटरों का यह आंदोलन फिलहाल समाप्त हो गया है। सरकार द्वारा इस कानून को तत्काल लागू न करने के आश्वासन पर उन्होंने यह हड़ताल खत्म कर दी है। ड्राइवर्स की हड़ताल से आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन भर लोग पेट्रोल पंप पर लम्बी लम्बी कतारों में खड़े रहे। सब्जी, दूध से लेकर कई अन्य रोजमर्रा के सामानों का समय से न पहुंचने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में नए कानून को आपत्तियों, सुझावों पर व्यापक विर्मश के बाद लागू करने का फैसला हुआ। नए कानून के तहत भारतीय न्याय सहिंता की धारा 106 (2 ) में दस साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया था। जिस पर नाराज़ ट्रांसपोटरों ने हड़ताल शुरू कर अपना विरोध जताया। वहीं हड़ताल के कारण बढ़ती आमजन की परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि अभी नए प्रावधान लागु नहीं किये जाएंगे।
पेट्रोल के लिए लगी लंबी लंबी कतारे
ट्रांसपोटरों के हड़ताल के कारण पेट्रोल की कमी से हर जगह पेट्रोल पंप पर अपनी अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों की लंबी कतारे लग गई। कई कई घंटों के इंतज़ार के बाद लोगों ने पेट्रोल भरवाया। वही कई जगह तो पेट्रोल खत्म होने से लोगों के हाथ मायूसी ही लगी। कई पेट्रोल पंपो पर तो पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी जिसमे उन्हें काफी मशक्त करनी पड़ी। वाहन चालकों की हड़ताल से नए साल का जश्न बनाने पहुंचे पर्यटकों को भी पेट्रोल के लिए भटकना पड़ा। कई पर्यटकों का कहना है कि वह घूमने आए थे लेकिन सारा दिन पेट्रोल पंप पर इंतज़ार में ही बीत गया।
लोगों ने ली रहत की सांस
वाहन चालकों की हड़ताल खत्म होने के बाद आम जन ने राहत भरी सांस ली है। दिन भर पेट्रोल के लिए जिस तरह उनको लम्बा इंतज़ार करना पड़ा उससे वह काफी परेशान थे। का जगह पेट्रोल पंप पर ही पेट्रोल खत्म होने से उनको आने जाने में भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। वही रोज की जरुरत के सामान जैसे फल ,सब्जी, दूध की सप्लाई पर भी क़ाफीअसर रहा। वाहन न चलने से कई जगह दूध की सप्लाई भी बाधित रही। ऐसे में हड़ताल खत्म होने से लोगों की काफी चिंता दूर हो गयी है।