केन्द्रीय मंत्रीमंडल के नए कानूनों के विरोध में, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में हड़ताल का आयोजन किया। इस हड़ताल के चलते वाहन चालक सड़कों पर उतर आए और गाड़ियों का संचालन नहीं होने दिया।
सोमवार को ऑटो और विक्रम चालकों ने वाहनों का संचालन नहीं किया, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन ने भी दो और तीन जनवरी को ऑटो और विक्रम संचालित न करने का फैसला लिया।
ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राव अखलाक ने बताया कि यदि सरकार ने 10 साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान वापस नहीं लिया तो मजबूरन हड़ताल करनी होगी। इस हड़ताल के कारण उत्तराखंड में लगभग पांच हजार से अधिक वाहनों के पहिए जाम हो जाएंगे।
लोगों को सड़कों पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।