केंद्र सरकार ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ( UAPA ), 1967 के तहत आंतकवादी घोषित कर दिया है। गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख सदस्य है जिसने पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले से ही सीमा पार से ड्रोन के जरिये आधुनिक हथियार, गोला- बारूद, विस्फोट सामग्री की तस्करी और हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती जैसे कई अन्य मामले पहले से ही दर्ज है।
ग्रह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि गोल्डी बराड़ व उसके टीम के सदस्य पंजाब में एक बार फिर से आंतकवाद फ़ैलाने की कोशिश कर रहे है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा है जो की कंटरपंथी विचारधारा का दावा करते है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ देश विदेशी गतिविधियों से शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिशों में लगा रहता है। वह सीमा पार से कई अवैध हथियार भी मुहैया करवाता है।
कौन है गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत है। वह मूल रूप से पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब का रहने वाला है। 2017 में वह छात्र वीजा पर कनाड़ा गया था।
क्या है UAPA
गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ( यूएपीए ) के तहत यदि किसी व्यक्ति को आंतकवादी घोषित कर दिया जाता है तो एजेंसियो द्वारा उसकी सम्पतियों को कुर्क करने, उसकी अनुपस्थिति में भी उसके खिलाफ मुकदमा चलाने और प्रत्यपर्ण के लिए मजबूत मामला बनाने की अनुमति मिलती है।
इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले से ही रेड कार्नर नोटिस जारी किया हुआ है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट व लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चूका है। कनाडा ने भी गोल्डी बराड़ को अपने टॉप 25 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया है।