फिर से महंगी होगी बिजली, 25 से 30 प्रतिशत तक हो सकती है बढ़ोतरी
उत्तराखंड में नए साल की दस्तक के साथ ही उपभोक्ताओं को फिर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी का झटका लग सकता है। जानकारी के मुताबिक यूपीसीएल ने बिजली की दरों में 25-30% की बढ़ोतरी पर मुहर लगाई है।
27 लाख उपभोक्ताओं को नए साल में महंगी बिजली की बढ़ोतरी का झटका लगेगा, यूपीसीएल ने 25-30% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिस पर ऑडिट कमेटी ने मुहर लगा दी है। अब 16 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इससे उत्तराखंड में बिजली खरीद की दरें बढ़ेंगी ।
इस बढ़ोतरी के पीछे निर्धारित से अधिक दामों पर बाजार से बिजली खरीद, कुल निर्धारित खर्च से अधिक खर्च के अलावा यूपी से बंटवारे में मिली प्रतिभूतियों का करीब 3900 करोड़ खर्च शामिल है।
नियामक आयोग ने बिजली खरीद की दरें तय की थी, लेकिन बाजार में महंगी बिजली मिलने से नए टैरिफ को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नियामक आयोग द्वारा सालभर में तय किए गए खर्च से अधिक खर्च हुआ है जिसकी भरपाई भी नए टैरिफ में की जाएगी।
वहीं, यूपी-उत्तराखंड के बीच प्रतिभूतियों के बंटवारे के बाद उस पर यूपीसीएल की करीब 3900 करोड़ की देनदारी है। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, नियामक आयोग द्वारा बिजली दरें तय की जाएंगी और यह 2024 से लागू होगी।
बिजली दरों में इस साल 9.64% की बढ़ोतरी की गई थी तो वही यह बढ़ोतरी पिछले साल 2.68 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी।