उत्तराखंड परिवहन विभाग जल्द ही नए प्रस्तावों पर बैठक कर उन पर मुहर लगा सकता है। परिवहन विभाग की कुछ पुरानी योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी थी जिसके बाद अब कुछ नई योजनाओं पर काम किया जाएगा। जल्द ही परिवहन विभाग हर गली-मोहल्लों तक ऑटो-विक्रम पहुंचने के विचार पर योजना बना रहे है। जिसके दृष्टिगत जल्द ही देहरादून संभाग ( RTA ) बैठक लेंगे।
बता दे पिछली कुछ योजनाओं के तहत गाड़ियों के स्टॉपेज की जिओ टैगिंग करके यात्रियों को एप आधारित सुविधा देनी थी। लेकिन किसी कारण से यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी लेकिन अब यही योजना राज्य परिवहन विभाग ऑटो, इ-रिक्शा, विक्रम के लिए करने जा रहा है जिससे अब घर बैठे ही आप एक क्लिक पर अपने तक यह गड्डिया बुला सकते है बिना कहीं जाए।
परिवहन विभाग द्वारा आयोजित होने जा रही बैठक में घर बैठे एप से बुकिंग वाला प्रस्ताव आ सकता है। वही विभाग ने लोगों से व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए भी सुझाव मांगे है। पिछली व्यवस्थाओं में यह प्रस्ताव जारी किये गए थे जिनमें , सुरक्षा के दृष्टिगत बसों पर स्टिकर लगाना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए कॉरिडोर व्यवस्था का पालन, प्रत्येक कॉरिडोर में चार स्टैंड बनाकर प्रत्येक स्टैंड से ऑटो संचालन का निर्धारण और सभी स्टॉपेज की जियो टैगिंग शामिल था। वही पिछली बैठक में यह योजनाएं किसलिए धरातल पर नहीं उतर सकी इसका भी जवाब देना पड़ेगा।