BSP प्रमुख Mayawati के इस फैसले के बाद सियासी गलियारे और X पर मची हलचल
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। बता दे कि बसपा प्रमुख मायावती के इस फैसले के बाद एक्स पर मिश्रा_के_बाद_भतीजा_वाद ट्रेंड कर रहा है। साथ ही सियासी गलियारे में हलचल भी देखने को मिल रही है।
बसपा प्रमुख मायावती (BSP Mayawati)ने अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। हालांकि उनका अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का फैसला चर्चा में बना हुआ है। बता दे कि बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी भतीजे आकाश आनंद(Mayawati nephew Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। इसके अलावा एक्स पर भी मिश्रा_के_बाद_भतीजा_वाद ट्रेंड कर रहा है। एक्स पर मौजूद यूजर्स ट्वीट करके बसपा को समाज के लिए बनी पार्टी की जगह घर के लिए बनी पार्टी बता रहे है। वहीं अन्य यूजर ने क्या बसपा का मतलब परिवारवाद है? लिखकर ट्वीट किया।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे आकाश
मायावती ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अपने उत्तराधिकारी का ऐलान किया था। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे आकाश के साथ मिलकर काम करें। यूपी -त्तराखंड के अलावा दूसरे राज्यों के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने यहां आकाश के अधिक से अधिक कार्यक्रम करवाएं। उनके निर्देशों के अनुसार काम करें। लोकसभा चुनाव 2024(Loksabha Election 2024) के लिए मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के लिए सियासी राह आसान कर रही है।
मायावती का फैसल और सियासी रणनीति
मायावती की घोषणा के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वह अपने इस फैसले से काफी बड़ा दांव खेल रही हैं । बता दे कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में लाने के लिए मायावती के दांव को अहम माना जा रहा है। साथ ही, युवा नेतृत्व को पार्टी की एहम कमान देने के लिए स्वीकार करे, यह भी मायातवी की रणनीति हो सकती है।