उत्तराखंड में जल्द ही ठंड का परौर बढ़ने वाला है ऐसे में सभी से यह अपील की जाती है कि बढ़ती ठंड को लेकर अपनी सेहत के प्रति कोई भी लापरहवाही न बरतें। उत्तराखंड में जल्द ही घने कोहरे लगने वाले है पहाड़ी जिलों में बारिश से ठंड म काफी इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं मौसम के पूर्वानुमान अनुसार आज पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और तीन हज़ार फ़ीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में इसका कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है हालांकि आज पहाड़ से लेकर मैदान तक जरूर बादल छाए हुए है वहीं 12 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं–कहीं हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में छुटपुट बर्फबारी देखने को मिल सकती है,जिससे ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे है,हालांकि 13 दिसंबर से मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है,साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है,वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि बारिश की अगर बात करें तो इस सीजन बारिश जिस मात्रा में होनी चाहिए थी वह देखने को नहीं मिली।