राज्य में खुलेंगे 10 निजी विश्वविद्यालय, 3 नये मेडिकल कॉलेज
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 में हुए 9000 करोड़ रुपए के करार, खुलेंगे 10 नए निजी विश्वविद्यालयऔर 3 नए मेडिकल कालेज
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 में निवेशकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऐलान किया की राज्य में 10 नए निजी विश्वविद्यालय तीन नए मेडिकल कालेज खोलो जाएंगे। उन्होनें बताया की सरकार इन सबके लिए सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
शिक्षा मंत्री के अनुसार राज्य में निवेशकों को स्कूल और विश्वविद्यालय के लिए जमीन का चयन खुद करना होगा। बिजली, पानी, सड़क की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। 25 प्रतिशत की सब्सिडी भी सरकार द्वारा दी जाएगी। उन्होंने निवेशकों से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी आदि पर्वतीय जिलों में निवेश करने के लिए भी आग्रह किया।
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 में शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा में 9000 करोड़ के निवेश का करार हुआ। जिसमें करीब 17 निजी उच्च शिक्षण संस्थान और चार माध्यमिक विद्यालय शामिल थे। इसमें अपोलो ग्रुप, साबरमती इंस्टीट्यूट गुजरात, सलोनी यूनिविर्सिटी, दून मॉर्डन एजुकेशन सोसाइटी, न्यू फाउंडेशन, शिवालिक हिल फाउंडेशन, डीआईटी यूनिवर्सिटी, गोंडवाना रिसर्च फाउंडेशन, राइट पार्क फाउंडेशन, ग्रीन फील्ड स्कूल, जन कल्याण एजुकेशन, गुरुनानक ट्रस्ट रुड़की, उत्तराखंड उत्थान समिति आदि के बीच करार हुआ।