Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: करणी सेना प्रमुख की हत्या पर आज राजस्थान बंद का ऐलान
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीन लोग गोगामेड़ी के घर पर गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं। जवाबी कार्रवाई में गोगामेड़ी का एक सुरक्षा गार्ड गोली लगने से घायल हो गया, जबकि गोलीबारी में एक हमलावर मारा गया।
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने गोगामेड़ी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि पुलिस ने कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत को गोगामेड़ी के सुरक्षा खतरे की जानकारी दी थी ।
Fact is that
Gehlot is caretaker CM & BJP govt not in place
Karni sena chief had blamed Gehlot govt in April for not giving him security
Gehlot police was warned of inputs of threat to life of Sukhdev Gogamedi ji but ignored it
But some channels have been instructed to not… https://t.co/NPhwKzmdIQ
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 6, 2023
वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने हत्या के लिए नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
Delhi: On the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, Congress leader Pramod Tiwari says, "This is the beginning of the inflow of the BJP government. This incident is sad and unfortunate, I strongly condemn it but if this is the… pic.twitter.com/YuVUfm1Ta3
— ANI (@ANI) December 5, 2023
गोगामेड़ी की हत्या पर राजपूत समाज ने गहरा दुख जताया है और न्याय की मांग की है । उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को जल्द सजा नहीं दी गई तो वे और सख्त विरोध प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान पुलिस ने कथित अपराधियों की पहचान रोहित गोदारा गिरोह के रूप में की है, जो गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है। राजस्थान पुलिस की तरफ से बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।