विक्की कौशल की फिल्म “सैम बहादुर” की कमाई मे भारी गिरावट
विक्की कौशल की बायोपिक ड्रामा "सैम बहादुर" को मिली रणबीर कपूर की "एनिमल" से कड़ी टक्कर। कमाई में दिखी गिरावट।
बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुवात करने के बाद विक्की कौशल की फिल्म “सैम बहादुर” के कलेक्शन में अब गिरावट देखने को मिल रही है। सिनेमाघरों में अपने पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और इसकी कमाई केवल 3 करोड़ रुपए रही। “सैम बहादुर” को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर-स्टारर “एनिमल से कड़ी टक्कर मिल रही है।
‘सैम बहादुर” में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
शुरुवाती अनुमान के मुताबिक, “सैम बहादुर” ने चौथे दिन 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो की तीसरे दिन की 10.03 करोड़ रुपए के कलेक्शन से काफी कम है। सोमवार, 4 दिसंबर को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 22.65% थी। “सैम बहादुर” की कुल कमाई अब 29.05 करोड़ रुपए हो गई है।
रणबीर कपूर की फिल्म “एनिमल” से कड़ी टक्कर के कारण विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म पर असर पड़ता दिख रहा है। भारत में एनिमल की कुल कमाई लगभग 250 करोड़ रुपए है।