रिपोर्ट : धनवीर सिंह कुंमाई
पर्यटक नगरी मसूरी में अचानक मौसम का बदलाव देखने को मिला जिससे स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों में बर्फबारी होने कि उम्मीद जागी है मौसम के मिजाज को लेकर हैदराबाद से आयीं पर्यटक इफरा का कहना है कि मसूरी में ठंड उनकी उम्मीद से ज्यादा हैं और वह परिवार सहित मौसम का मजा ले रही हैं साथ हि स्थानीय सभासद दर्शन रावत ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते उन्हें विश्वास है कि इस वर्ष बर्फबारी होंगी जिससे स्थानीय व्यवसाय को भी लाभ होगा वहीं दूसरी ओर ठंड बढ़ने के कारण मौसम ने अभिभावक को चिंतित कर दिया है मसूरी के ज्यादातर स्कूलों में अभी परिक्षा चलने के कारण बच्चों को सर्दी से बचाना भी जरूरी हो गया है।
इफरा हैदराबाद से आयीं पर्यटक
दर्शन रावत सभासद नगर पालिका मसूरी
प्रताप पंवार सभासद नगर पालिका मसूरी
बताते चलें कि पिछले वर्ष बर्फबारी ना होंने के कारण मसूरी के पर्यटन व्यवसाय को हानि का सामना करना पड़ा परन्तु इस वर्ष व्यापारीवर्ग के साथ होटल व्यवसायियों में उम्मीद जागी हैं और जल्द ही पर्वतों कि रानी में बर्फबारी होने कि संभावना है जिससे स्थानीय व्यवसाय को लाभ मिल सकें।