Big Breaking: सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग हुई पूरी, पाइप हुआ आर-पार
उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार को सुबह तक सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग 5 मीटर तक पूरी हो गई है। इससे श्रमिकों से रेस्क्यू टीम महज 5 मीटर दूर पहुंच गई है।
Uttarakhand Tunnel Rescue Update: सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम सुरंग के मुहाने पर पहुंची है। वहीं, एक एंबुलेंस भी सुरंग के अंदर से निकली है। मैन्युअल ड्रिलिंग के द्वारा पाइप को आर पार कर लिया गया है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर भेजी गई अंदर। कुछ ही पल में श्रमिकों के बाहर निकालने की उम्मीद है ।
Uttarakhand Tunnel Rescue Update: हर पल बढ़ रही उम्मीदें, श्रमिकों से महज पांच मीटर दूर रेस्क्यू टीम
सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम सुरंग के मुहाने पर पहुंची है। वहीं, एक एंबुलेंस भी सुरंग के अंदर से निकली है। मैन्युअल ड्रिलिंग के द्वारा पाइप को आर पार कर लिया गया है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर भेजी गई अंदर। कुछ ही पल में श्रमिकों के बाहर निकालने की उम्मीद है ।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है। सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग के जरिए बचाव दल श्रमिकों के नजदीक पहुंच गया है। मंगलवार को सुबह तक सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग 5 मीटर तक पूरी हो गई है। अब श्रमिकों से महज पांच मीटर दूरी रह गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह सिलक्यारा पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी से कार्य हो रहा है और जल्द ही श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
बचाव दल ने अब तक सुरंग के अंदर 52 मीटर तक ड्रिलिंग कर ली है। 57 मीटर पर एस्केप पैसेज आर-पार हो जाएगा। अब मेटल के टुकड़े मिलना कम हो गए हैं। इसके बाद श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सुरंग में एक छेद खोला जाएगा।
धामी ने कहा कि सुरंग में सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी।
#WATCH | Uttarakashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, “Almost 52 metres has been done (pipe inserted). It is expected that there will be a breakthrough around 57 metres. 1 metre of the piple was pushed in before me, if 2 metres more of it is pushed in it… pic.twitter.com/cwVSYLtp8x
— ANI (@ANI) November 28, 2023
रेस्क्यू अभियान के तहत सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर एक एस्केप पैसेज बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग भी की जा रही है। ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 40 मीटर तक हो गई है। वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग भी पांच मीटर तक पूरी कर ली गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग अभी 46 मीटर और शेष है।
श्रमिकों के परिजनों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्हें बताया गया है कि जल्द ही उनके परिजनों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।
मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।