उत्तराखंडदेशदेहरादून

देहरादून पुलिस लाइन में “ऑपरेशन मुक्ति” का कार्यक्रम हुआ आयोजित

साल 2019 में उत्तराखंड पुलिस और बाल संरक्षण आयोग ने ऑपरेशन मुक्ति चलाया था। जिसमें सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों का सत्यापन कर उन्हें भीख मांगने से रोका गया और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कई बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिले भी करवाए गए।

आज देहरादून(dehradun)पुलिस लाइन रेस कोर्स में पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कविता गायन किया। इस कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार(DGP Ashok Kumar) एसएसपी अजय सिंह(SSP Ajay Singh) , और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ती के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए अभियान से जुड़ी जानकारी दी।

उत्तराखंड में बच्चों की भिक्षावृत्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन मुक्ति’ (operation mukti)अभियान साल 2019 से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।

आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की पहल की।  इस मिशन को “ऑपरेशन मुक्ति” का नाम दिया गया। जिसमें  सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों का सत्यापन कर उन्हें भीख मांगने से रोका गया और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। तो कई बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिले भी करवाए गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button