9 दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को लेकर एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है। सोमवार को 6 इंच के पाइप से खाना, दवा भेजने के बाद बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी प्लेक्सी कैमरा भेजकर उनसे बात की गयी है।
अंदर फंसे श्रमिकों का लगातार मनोबल बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्यों में जुटी हुई है, और जल्दी ही सभी श्रमिकों को बाहर निकाला जाएगा , बचाव कार्यों को जल्द ही आख़िरी चरण तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रही है।
अंदर फंसे श्रमिकों की कुशलता की सूचना उनके परिजनों तक पहुंचाई जा रही है। जिसके लिए वीडियो और फ़ोटो उनके परिजनों तक पहुंचा रहे है।
वहीं अंदर फंसे श्रमिकों को कैमरे में देख कर उनके परिजनों के साथ साथ सभी ने राहत की सांस ली।
देखें वीडियो: