टेक - ऑटो

Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए जरूरी खबर

एक साल या उस से अधिक तक बिना लेन-देन वाली UPI Id और नंबर हो सकते हैं बंद।

UPI नेटवर्क चलाने वाली सरकारी एजेंसी NPCI ने एक सर्कुलर जारी कर Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स को एक साल से अधिक समय से इस्तेमाल किए जा रहे हों पर इनमें कोई लेन-देन नहीं हुआ हो ऐसे UPI आईडी और नंबरों को ब्लॉक करने के लिए कहा है।

सर्कुलर में क्या है?

NPCI द्वारा जारी इस सर्कुलर के मुताबिक, अगर थर्ड पार्टी यूपीआई आईडी, चाहे वह Google Pay, Paytm, Phone Pay या किसी भी बैंक से लिंक हो, अगर उसमें 1 साल से ज्यादा समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, तो इस स्थिति में ऐसे सभी UPI आईडी ब्लॉक कर दी जाएंगी और आईडी निष्क्रिय कर दी जाएगी. एनपीसीआई ने बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को यूपीआई नंबर और आईडी को निष्क्रिय करने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है।

यूपीआई आईडी और नंबर को UPI नेटवर्क से हटाते या बंद करते समय बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को यूजर्स को ईमेल और मैसेज के जरिए जानकारी देनी होगी। इन निर्देशों का पालन 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा, जिसके बाद निष्क्रिय यूपीआई आईडी वाला व्यक्ति किसी प्रकार की धनराशि किसी भी यूपीआई आईडी से प्राप्त नहीं कर सकेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button