देहरादून में सिल्क्यारा टनल हादसे पर गरमाई राजनीति
उत्तरकाशी में 12 नवंबर को दिवाली के दिन सुबह 4 बजे निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे के कारण एक हफ्ते से अधिक समय से 41 मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए हैं। इसपर प्रदेश में मौजूद विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
उत्तरकाशी(uttarkashi silkyara tunnel) में सिल्क्यारा टनल हादसे को आज 9 दिन हो चुके हैं। बता दें कि यह हादसा सुबह 4 बजे, दिवाली के दिन रविवार 12 नवंबर को हुआ था। इसपर प्रदेश में मौजूद विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही देहरादून के दर्शन लाल चौक स्थित पंचायती मंदिर में टनल में फंसे श्रमिकों के लिए हवन कराया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, शीश पाल सिंह और कांग्रेस(Congress) प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर एक के बाद निशाने साधे है। वहीं भाजपा(BJP) प्रदेश महामंत्री, आदित्य कोठारी ने कांग्रेस पार्टी आपदा के समय में मिलजुलकर रहने की सलाह दी और कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
सरकार एबीसी प्लान में उलझी- शीश पाल सिंह
उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल(uttarkashi tunnel update) हादसे को आज 9 दिन हो चुके हैं। बता दें कि पिछले 7 दिन में रेस्क्यू के लिए 4 मशीनें आ चुकी हैं लेकिन सभी फेल हो चुकी है। इसपर प्रदेश में मौजूद विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, शीश पाल सिंह ने कहा कि सरकार एबीसी प्लान में उलझी हुई है। वहीं मजदूरों की प्राण रक्षा होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं।उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से काफी कमियां है जिसको ठीक करने की आवश्यकता है।
सरकार का होमवर्क जीरो- करन माहरा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, शीश पाल सिंह के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का होमवर्क जीरो है, पहले सरकार ने मजदूरों की संख्या 35 बताई फिर 40 और अब 41 बता रहे है। वहीं उन्होंने अलग-अलग जगह से मंगाई गई मशीनों के खराब होने की बात कहीं। उन्होंने सरकार पर एस्केप टनल और टेक्निकल असिस्टेंस की कमी का आरोप लगाया है। साथ दिवाली की छुट्टी पर भी काम होने को लेकर सरकार के सामने सवाल खड़ा किया है।
ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस- आदित्य कोठारी
भाजपा प्रदेश महामंत्री, आदित्य कोठारी ने कांग्रेस पार्टी आपदा के समय में मिलजुलकर रहने की सलाह दी और कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस समय सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए।
उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल हादसे को आज 9 दिन हो चुके हैं। बता दें कि यह हादसा सुबह 4 बजे, दिवाली के दिन रविवार 12 नवंबर को हुआ था। इस हादसे में सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे के कारण 41 मजदूर अभी टनल में फंसे हैं। वर्तमान में राज्य सरकार श्रमिकों को निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है।