खेल कूददेशबिजनेस

ICC Cricket World Cup के कारण अहमदाबाद की टिकट हुई 40,000 पार

भारत वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुका हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जाएगा। यह मैच अहमदाबाद, गुजरात में खेल जाएगा। इसके कारण अहमदाबाद की फ्लाइट टिकट 40,000 के पार पहुंच गई है।

भारत ने बीते बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर विश्व कप फाइनल( ICC Men’s Cricket World Cup 2023) में जोरदार प्रवेश किया है। बता दे कि भारत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है। फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया में 19 नवंबर को अहमदाबाद, गुजरात में खेल जाएगा।

तीन-चार गुना महंगी बिक रही फ्लाइट टिकट 

भारत और ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच फाइनल वर्ल्ड कप कल यानी 19 नवंबर को खेल जाएगा। इसकी वजह से फ्लाइट की टिकट त्योहारी सीजन से तीन या चार गुना ज्यादा महंगी हो गई है। 

अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स के लिए मारामारी 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप(ICC Men’s Cricket World) की वजह से अहमदाबाद की फ्लाइट्स के लिए मारामारी देखने को मिल रही है। कल यानी 19 नवंबर को यह मैच खेला जाएगा। आज यानी 18 नवंबर को मुंबई से अहमदाबाद के लिए 18 फ्लाइट्स हैं। इनमें से आधी से ज्यादा फुल हो चुकी हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए एयरलाइन्स अब डायरेक्ट फ्लाइट्स की बजाय दिल्ली और बेंगलुरु जैसे अन्य शहरों से फ्लाइट्स उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। 

किराया जानकर उड़ जाएंगे होश 

दिल्ली से अहमदाबाद(Ahemdabad Flights) का किराया 14 से 39 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। मुंबई से लोगों को 10 से 32 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। बेंगलुरु से किराया 27 से 33 हजार रुपये के आंकड़े को छू चूका है। वहीं, कोलकाता से अहमदाबाद की फ्लाइट 40 हजार रुपये की हो चुकी है। 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button