भारत में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के महत्व से देशवासियों को रूबरू कराने के लिए देश में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस(national press day 2023) मनाया जाता है। इस दिन वर्ष 1966 में भारतीय प्रेस परिषद(press council of india)की स्थापना हुई थी। भारतीय प्रेस परिषद देश में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और उसे बनाए रखने का कार्य करती है।
क्यों किया जाता है आयोजन ?
राष्ट्रीय प्रेस दिवस(national press day history) का आयोजन भारत में सभी देशवासियों को प्रेस(indian press) की स्वतंत्रता के महत्व को याद दिलाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही मीडिया और मीडियाकर्मियों के सामने आने वाली चुनौतियों और नैतिक पत्रकारिता की आवश्यकता को सभी के सामने उजागर करने के लिए इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस अवसर पर पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को उनके द्वारा की गई पारदर्शी पत्रकारिता, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023 थीम
इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023(national press day 2023 theme) समारोह की थीम ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया’ (Media in the Era of Artificial Intelligence) है। बता दे कि भारतीय प्रेस परिषद हर वर्ष एक विशेष थीम जारी करती है जो भारत में स्वतंत्र और स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर केंद्रित होती है।