राज्य स्थापना दिवस कि 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मसूरी झूलाघर स्थित शहीद स्थल राज्य सरकार कि उपेक्षा का शिकार दिखा यहां सायं काल तक सन्नाटा पसरा रहा बताते चलें कि पूर्व में प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार, सांस्कृतिक विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस शहीद स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को याद किया जाता रहा है परन्तु इस वर्ष इस प्रकार कि कोई भी गतिविधि प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा देखनें को नहीं मिली और जबकि शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्थल झूला घर पर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के शहीद अमर रहे के नारे लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिला कर राज्य स्थापना दिवस की बधाइयां दी।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार और संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष शहीद स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे लेकिन आज राज्य स्थापना दिवस में अहम भूमिका निभाने वाले मसूरी के शहीदो को भुला दिया गया है इसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है,
राज्य के गठन में मसूरी के आधा दर्जन लोगों ने शहादतें दी और सैकड़ो लोग घायल हुए
लेकिन आज उन शहीदों को भुलाया जा रहा है।
अमित गुप्ता नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मसूरी
वहीं भाजपा मसूरी द्वारा भी शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों का माल्यार्पण कर मिठाईयां बांटी और इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया व राज्य स्थापना दिवस कि बधाईयां दी।
मोहन पेटवाल विधायक प्रतिनिधि भाजपा मसूरी