उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय निजी यात्रा पर पहुंचे हैं। उनकी इच्छा के अनुरूप ठहरने के लिए ऐसे कक्ष का प्रबंध किया गया है, जिससे मंदिर के दर्शन होते रहें।
राहुल गांधी रविवार दोपहर दो बजे केदारनाथ स्थित एमआई-26 हेलिपैड पर पहुंचे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। राहुल गांधी हेलिपैड से मंदिर तक पैदल ही पहुंचे। इस दौरान वह यात्रियों का अभिवादन करते रहे।
राहुल गांधी मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन पहुंचे। यहां उनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। इस दौरान केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज के लोग उनसे मिले।
राहुल गांधी सोमवार को केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। संभवत: वह भैरवनाथ मंदिर और ध्यान गुफा भी जाएंगे।
इसी बीच भाजपा ने राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को लेकर तंज कसा है । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि 100 करोड़ सनातनियों के बढ़ते सामर्थ्य के कारण ही राहुल धार्मिक यात्रा पर आए हैं।
वही काँग्रेस की तरफ से इस बयान को गैरजिम्मेदारना करार दिया गया है । कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की 2013 में भी राहुल गांधी पैदल यात्रा कर केदारनाथ पहुचे थे ।
राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के राजनीतिक निहितार्थ भी हैं। राहुल की भांति ही प्रदेश के दिग्गज नेता साफ्ट हिंदुत्व की रणनीति पर आगे बढ़ते रहे हैं। राहुल के नए तेवरों को लेकर प्रदेश संगठन की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।
राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस के द्वारा नरेन्द्र मोदी के हिंदुत्व की राजनीति का मुकाबला करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।