अपराधउत्तरकाशीउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

देहरादून: उत्तरकाशी से आये व्यक्ति के साथ बदमाशों ने की मारपीट और लूट

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद इतने बुलंद हो गए की दिन दहाड़े एक व्यक्ति से मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

देहरादून में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें पुलिस का ख़ौफ़ तक नहीं है। दिन दहाड़े मासूम लोगो से लूटपाट की खबरें इन दिनों आम हो चली है। कल बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां उत्तरकाशी से देहरादून बकरी लेने आए एक व्यक्ति को बदमाशों ने लूट लिया। उनकी हिम्मत इतनी बढ़ी हुई थी की बदमाश व्यक्ति को स्कूटर पर बैठकर एक खाली कमरे में ले गए और उसके साथ मारपीट कर उसके पास से 45 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए।

पुलिस के अनुसार उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के कनसेरु निवासी भगवान सिंह मंगलवार को देहरादून आए थे। वह करीब डेढ़ बजे आईएसबीटी पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूटर सवार दो युवकों से बकरा मंडी का पता पूछा। इन युवकों ने कहा कि वह बकरा मंडी ही जा रहे हैं। उन्होंने स्कूटर पर ही बैठने को कहा। भगवान सिंह उनके साथ बैठ गए। कुछ देर में युवक भगवान सिंह को सकुंतला एनक्लेव में अंदर तक ले गए। यहां एक खाली कमरे में गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इसका जब उन्होंने कारण पूछा तो उनसे गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उनकी जेब में रखे 45 हजार रुपये निकाल लिए और धक्का देकर चले गए।

बदमाशों ने भगवान सिंह के हाथों से फोन भी छीन लिया। घटना के बाद वह आईएसबीटी चौकी पहुंचे और पुलिस को सारी कहानी बताई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की जा रही है। बदमाशों के हुलिए के आधार पर स्कैच बनाए जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। आईएसबीटी के बाहर मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button