उत्तराखंड(Uttarakhand) में अधिकतर इलाकों में सुबह और रात कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन दिन के समय मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप होती है। उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है।
राज्य में बारिश के कोई आसार नहीं
उत्तराखंड(uttarakhand weather update) में दिन के समय पंखे चलाने वाले लोग रात में गर्म कपड़े पहने हुए नज़र आ रहे है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि पर्वतीय इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।
शुष्क रहेगा मौसम
राज्य(uttarakhand weather) में दिन-रात के तापमान में अंतर होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना अति आवश्यक है। फिलहाल उत्तराखंड में शुष्क मौसम रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं है। इसके चलते चार धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। कुछ समय बाद चारो धामों के कपाट बंद होने वाले है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है।
चार धामों में पड़ रही भीषण ठंड
राज्य के मैदानी इलाकों में जहां सर्द गर्म का मौसम हो रहा है। वहीं चारो धामो में इन दिनों बेहद ठंडा मौसम हो रहा है। गर्म कपड़ों के बिना श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार धामों में अत्यधिक ठंड पड़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मौसम के अनुसार तैयारी करके ही चारधाम यात्रा पर आना चाहिए।
पर्वतीय क्षेत्र में गिर रहा पाला
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार पाला गिर रहा है। इसके कारण वाहनों के लिए दिक्कत बढ़ रही है। सड़कों पर अत्यधिक ठंड की वजह से पाला कांच की तरह जम रहा है जिसके कारण गाड़ियां फिसलन रही है। सावधानी बरतते हुए वाहन चालकों को सही तरह से गाड़ी चलाना बहुत जरूरी है।