कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के बाहर Uttarakhand आंदोलनकारियों ने लगाएं नारे
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच प्रवर समिति की बैठक को दो माह आगे बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए प्रवर समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास यमुना कॉलोनी पहुंचे थे। लेकिन इस बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बीच बहस हो गई थी।
उत्तराखंड(uttarakhand news) राज्य आंदोलनकारी मंच सुबह 10-30 बजे प्रवर समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास यमुना कॉलोनी पहुंचे। आंदोलनकारी प्रवर समिति की बैठक को दो माह आगे बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त करने और उनसे वार्ता हेतु इसे दो सप्ताह के अन्दर करने का दबाव बनाने के लिए अपनी बात उनके समक्ष रखना चाहते थे।
लेकिन प्रेमचन्द अग्रवाल(premchand aggarwal) अचानक गाड़ी लेकर अपने आवास से निकल गये। इससे राज्य आंदोलनकारी नाराज हो गए। जिसपर प्रेमचन्द अग्रवाल के स्टाफ से मिलने पर बताया गया है कि मंत्री जी दांत में दर्द होने की वजह से मेक्स हस्पताल गये है। स्टाफ द्वारा थोड़ा इंतजार करने को कहा कि मंत्री जी आ रहें है परन्तु एक घण्टे कें उपरान्त ज्यों ही मंत्री जी आयें तो संदेश भिजवाया कि उनके PRO से बात कर लें।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने लगाएं नारे
एक घंटा इंतजार करने के बाद भी पीआरओ से बात करने के संदेश पर उस पर सभी राज्य आंदोलनकारी नाराज होकर बाहर आयें और नारेबाजी करने लगे।नारे सुनकर तत्काल अध्यक्ष द्वारा पुनः वार्ता हेतु बुलाया और उन्होंने पहले नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मे बात करने की स्थिति में नहीं हूँ और तुम नारेबाजी कर रहे हो इस पर दोनों ओर से गर्मागर्मी हुई।
सीएम धामी को भेजा ज्ञापन
कुछ समय बाद दोनों ओर से सौहार्दपूर्ण तरीके से वार्ता हुई और राज्य आंदोलनकारी मंच ने कहा कि आप दो महीने की बजाय इसे दो हफ्ते के भीतर बैठक बुलाने की पहल करें ताकि भर्ती कैलेंडर का लाभ राज्य आंदोलनकारियों को मिल पाए। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हमारे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को इसी परिप्रेक्ष्य में ज्ञापन मेल कर दिया गया है और एक प्रति उनके कार्यालय मेँ व्यक्तिगत रूप से भी दी जाएगी।