योगनगरी ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में 27 अक्तूबर से द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है । ऋषिकेश में पहली बार इस फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है । सरकार का मकसद इस फेस्टिवल के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगों का ध्यान विश्व प्रसिद्ध अन्ग्रेज़ी रॉक बैन्ड “द बीटल्स” के ऋषिकेश से जुड़ाव की तरफ आकर्षित करना है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे । इस महोत्सव में संगीत प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्थानीय हथकरघा उत्पादों और व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा।
महोत्सव 29 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसके दौरान करीब 800 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फेस्टिवल का उद्घाटन किया जाएगा। महोत्सव में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों के स्टाल पर महिलाएं पारंपरिक वस्त्र पहनेंगी। इसके साथ ही, स्टालों पर उपलब्ध स्थानीय उत्पादों पर काम करने वाली महिलाओं की फ़ोटो भी लगाई जाएगी।
महोत्सव की तैयारियों के लिए पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान और एसएसपी श्वेता चौबे ने बुधवार को एक बैठक ली । जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की ।
इस महोत्सव में 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे । 28 अक्टूबर को राज्यपाल गुरमीत सिंह और विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रहेंगे, जबकि 29 अक्टूबर को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे।