नैनीताल लोकसभा क्षेत्र: पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की दावेदारी को लेकर आगे आए समर्थक, प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर, पांडेय को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने का अनुरोध किया है ।
नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के साथ, राजनैतिक पार्टियों में दावेदारी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है । इस में भाजपा के गदरपुर विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के समर्थकों ने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से उनकी दावेदारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है।
नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में भाजपा के ही अजय भट्ट सांसद हैं जो इस समय केंद्र सरकार के रक्षा राज्यमंत्री भी हैं । हालांकि इस बार के चुनाव में भाजपा के भीतर नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कई दावेदारी उभरी हैं, जिनमें प्रदेश के कद्दावर नेता अरविंद पांडेय भी शामिल हैं। अरविंद पांडेय वर्तमान में गदरपुर से भाजपा के विधायक हैं, और पूर्व में प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं ।
नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं, जिसमें कुल 14 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें नैनीताल जिले से भीमताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले से बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर और सितारगंज विधानसभा शामिल है ।
अरविंद पांडेय इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता है जो यहाँ से पांच बार विधायक चुने गए हैं और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके है ।
इसके अलावा, पार्टी के अंदर भी पांडेय की छवि जुझारू और कर्मठ नेता के रूप में जानी जाती है और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उनका अच्छा संबंध है।
इस संदर्भ में, प्रमुख सामाजिक संगठन “आकृति सोसाइटी” के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर अरविंद पांडेय को नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाने की इच्छा जताई है । सोसाइटी के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बाबत जानकारी दी और कहा की उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि अरविंद पांडेय को 2024 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जाए ।