मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ किया गया धरना-प्रदर्शन
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने उत्पीड़न का लगाया आरोप ।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर स्थानीय लोगों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आज दर्जनों लोगों ने जयप्रकाश राणा के नेतृत्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय जाकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा रसूखदार लोगों को छोड़ दिया जाता है लेकिन यदि कोई गरीब आदमी अपना एक कमरा भी बना देता है तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा काम रुकवा दिया जाता है इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।
इस मौके पर प्रकाश राणा ने बताया कि विभाग द्वारा स्थानीय लोगों का शोषण किया जा रहा है और ऊंची पहुंच और रसूखदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि पूंजी पति बड़े-बड़े भवन बना देते हैं लेकिन उन पर विभाग की नजर नहीं पड़ती है लेकिन यदि कोई स्थानीय गरीब आदमी एक कमरे का मकान भी बना डालता है तो उसको चालान के साथ ही सील की कार्यवाही भी की जाती है ।
स्थानीय निवासी तनमीत सिंह ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण आम लोगों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है और अमीर लोगों के होटल और बिल्डिंगे बन रही है उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती यदि विभाग के अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा तो उसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।