संतोष ट्रॉफी: उत्तराखंड ने पांडिचेरी को 7-1 से हराया, ग्रुप-ई में टॉप पर
संतोष ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच में उत्तराखंड ने पांडिचेरी को 7-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उत्तराखंड ग्रुप-ई में टॉप पर पहुंच गया है। संतोष ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच इस समय अमृतसर में चल रहे हैं।
खेल के पहले हाफ में उत्तराखंड ने 4-1 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में भी उत्तराखंड ने पांडिचेरी पर दबाव बनाए रखा और 3 गोल और दागकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली । अंतिम स्कोर 7-1 रहा।
उत्तराखंड के लिए आयुष बिष्ट ने दो गोल किए, जबकि हितिक वालिया, अनुज रावत, यश बिष्ट, दिव्यांश अशवाल और शैलेन्द्र नेगी ने एक-एक गोल किया। पांडिचेरी के लिए एकमात्र गोल राजेश ने किया।
दो मैचों में दो जीत और बेहतर गोल औसत के साथ उत्तराखंड के पास फाइनल राउंड में पहुंचने का अच्छा मौका है। उत्तराखंड का अगला मैच दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के साथ है, वही उत्तराखंड 22 अक्टूबर को मिजोरम और 24 अक्टूबर को सर्विसेज के साथ खेलेगा । ग्रुप लीडर अंतिम राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा।
संतोष ट्रॉफी के इस सीजन में उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही है। उसने अपने पहले मैच में सिक्किम को 2-1 से हराया था। दूसरे मैच में भी उसने पांडिचेरी को बड़े अंतर से हराया। उत्तराखंड के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो उसे फाइनल राउंड में पहुंचने में मदद कर सकते हैं।
पांडिचेरी के लिए यह एक निराशाजनक प्रदर्शन रहा। उसने अपने दोनों मैच हारे हैं। उसे फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।